Top News
Next Story
Newszop

छह दिवसीय विधाणी परिक्रमा महोत्सव 29 सितंबर से

Send Push

जयपुर, 27 सितंबर . गोनेर रोड विधाणी स्थित श्री गोपाल सागर आश्रम में श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. शोभायात्रा 4 अक्टूबर को श्री गोपाल सागर आश्रम आएगी. महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. कार्यकर्ता आसपास के गांवों और मंदिरों में प्रचार-प्रसार के लिए जा रहे हैं. स्वामी मिथिला बिहारी महाराज ने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्य की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए.

स्वामी मिथिला बिहारी महाराज ने बताया कि महोत्सव में देशभर से अनेक संत-महात्मा शामिल होंगे. अयोध्या से भी अनेक संत-महात्मा पहुंचेंगे. 4 अक्टूबर को गोनेर से आश्रम तक आने वाली शोभायात्रा में इस बार अनेक नई झांकियां शामिल की जाएंगी. अखंड रामधुनी के साथ 29 सितंबर को छह दिवसीय श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव का श्री गणेश होगा. अखंड रामधुनी लगातार छह दिन जारी रहेगी. शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. मिथिला बिहारी महाराज के सान्निध्य में अनेक भजन गायक ठाकुर जी को भजनों से रिझाएंगे. भजन संध्या में लोक कलाकारों के भजनों के साथ देश भर के संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. प्रतिदिन शाम को चार से सात बजे तक भजन संध्या के साथ शाम को निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त होगी. चार अक्टूबर को स्वामी भजनानंद महाराज (बड़े बाबा), स्वामी चेतनदास महाराज (छोटे बाबा) एवं मां साहब बनारसी देवी का पाटोत्सव मनाया जाएगा. गोनेर स्थित श्री जगदीशजी मंदिर से गाजेबाजे के साथ अपराह्न तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. ठाकुर जी के स्वरूपों के साथ शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए विधाणी आश्रम पहुंचेगी.

—————

Loving Newspoint? Download the app now