Next Story
Newszop

प्रदेशभर में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश कार्यालय पर फहराया झंडा

Send Push

image

लखनऊ, 06 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किए. प्रदेश में पार्टी कार्यालयों पर पार्टी का झंडा फहराया तथा पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने आवास तथा प्रतिष्ठानों पर पार्टी का झंडा फहराकर और मिष्ठान खिलाकर स्थापना दिवस मनाया . पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी का ध्वज फहराया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और बलिदान के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की पहचान विश्व के सबसे बडे़ राजनैतिक दल के रूप में बनी है. उन्होंने श्री राम नवमी और पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्र प्रथम और जन सेवा की है. हमारी पार्टी का गठन जिन उद्देश्यों और संकल्पों के साथ हुआ था ,उन्हें पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हमने कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मूकश्मीर से धारा 370 को खत्म करना हो या अयोध्या में भव्य श्री राममंदिर का निर्माण हमने अपने संकल्पों को पूरा करने का काम किया और जनता से किये वायदों से हम पीछे नहीं हटे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्र सेवा व जनसेवा में सदैव अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे.इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ,प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, अनूप गुप्ता, संजय राय, राम प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, अर्चना मिश्रा, शिवभूषण सिंह , कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी अतुल अवस्थी, लक्ष्मण सिंह, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, राज्यसभा सांसद बृजलाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

—————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now