सीतापुर, 15 अप्रैल . जिले की एसओजी और मानपुर थाना की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ 19 गोवध समेत 19 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सीतापुर के ग्राम अंगरासी निवासी नवी अहमद उर्फ़ शेरा को मुठभेड़ में पुलिस की टीमों ने गिरफ्तार किया है. मौके से देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस, मोटर साइकिल आदि चीजें बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त थाना मानपुर क्षेत्र में गोवध के दर्ज मुकदमें में काफी समय से वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम रखा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव का हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में गोवध व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्त का एक संगठित गिरोह हैं, जो अपराध करके आपराधिक कृत्य कर अपना जीवनयापन करते हैं. पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
/ दीपक वरुण
You may also like
एनआईए ने 2022 कोयंबटूर कार बम धमाका मामले में पांच और आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
कर्नाटक में महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन गिरफ्तार
यूपी में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका
IPL 2025: MI बनाम SRH मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर
उत्तर प्रदेश में बुर्का पहनकर पति को रंगे हाथ पकड़ने वाली महिला का वीडियो वायरल