– 13 नवम्बर को होगा अंतिम प्रकाशन
भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जाएगा। जिन नगरीय निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य उप निर्वाचन वर्ष 2025 पूर्वार्ध के लिये किया जा चुका है, उनके लिये यह लागू नहीं होगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 नवम्बर 2025 को होगा।
यह जानकारी शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति तथा जिला स्तरीय प्रशिक्षण 25 अगस्त तक किया जाएगा। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड और अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 8 से 17 अक्टूबर तक दावे-आपत्ति लिये जाएंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा