Next Story
Newszop

पोती के सामने कुल्हाड़ी से बहू की कर दी हत्या, आराेपित फरार

Send Push

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल . कांट थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. बुधवार की सुबह सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

हटीपुर कुर्रिया गांव निवासी सर्वेश ट्रक चलता है. घर पर उसकी पत्नी सुमित्रा (30), पुत्री रागनी (07), पिता राजपाल (65) और मां थी. सर्वेश ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था. बीती रात किसी समय राजपाल ने अपनी पुत्रवधु सुमित्रा (30) की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सुमित्रा का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा देखा. सूचना पुलिस को दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन कांट पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से घटना की जानकरी हासिल की.

सर्वेश की मां ने बताया कि सुमित्रा मध्य प्रदेश के सतना की रहनी वाली थी और यह उसकी दूसरी शादी थी. करीब सात महीने पहले ही सर्वेश के साथ उसका विवाह हुआ था. विवाह के बाद सुमित्रा की सात साल की बेटी रागनी भी उसके साथ हटीपुर कुर्रिया में उसे साथ रह रही थी.

क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने बताया कि बेटी रागनी ने घटना को अपनी आंखों से देखा था. पूछताछ में रागनी ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.

—————

/ अमित कुमार शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now