अगली ख़बर
Newszop

बलरामपुर : तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

Send Push

बलरामपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिका कार ने एक साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है.

चश्मदीदों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने सामने साइकिल सवार को देखने के बावजूद वाहन की रफ्तार कम नहीं की. कुछ ही सेकंड में साइकिल को टक्कर मारते हुए युवक सड़क किनारे जा गिरा. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने आज शुक्रवार काे बताया कि, मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित या उसके परिजन आवेदन देते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था, तभी हादसा हुआ. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मार्ग अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है. उन्होंने प्रशासन से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें