औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में चंबल, यमुना, सिंध, पहुंज और क्वारी नदियों में आई भीषण बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने सदर तहसील क्षेत्र के मई अस्ता गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को जाना।
सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम नाव पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर रहे हैं और स्थिति का स्वयं जायजा ले रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जल्द ही ग्राम पंचायत में राहत कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को आवश्यक सहायता समय पर मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस भीषण बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान किसानों की फसलों को हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वह तत्काल फसलों के नुकसान का आकलन करे और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोग बेहद परेशान हैं और प्रशासन को उनकी सहायता के लिए जमीनी स्तर पर प्रभावी कदम उठाने होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
ENG vs IND 2025: टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ी
महिला के बैग में मिली दो साल की बच्ची, ऐसे सामने आया मामला
कपूर सिस्टर्स के आशिक: अक्षय से आमिर तक का रोमांटिक सफर
साइयारा ने यूके में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
SM Trends: 04 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल