देहरादून, 08 नवंबर . उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दून योग पीठ देहरादून की ओर से देवभूमि उत्तराखंड को वेलनेस हब बनाने के संकल्प के साथ शुक्रवार को घंटाघर में योग शिक्षकों और योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. साथ ही टपकेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में राज्य की सुख-समृद्धि की मंगलकामना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई.
दून योगपीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने सभी योग साधकों को उत्तराखंड की आन-बान-शान की प्रतीक उत्तराखंडी टोपी पहनाई. वहीं घंटाघर में सफाई अभियान चलाया गया और पर्यावरण मित्र कृष्णा देवी को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. आचार्य जोशी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को प्रकृति ने हिमालय, गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियां, चारधाम और जागेश्वर, बागेश्वर, आदिकैलाश जैसे हजारों आध्यात्मिक महत्व के स्थान, स्वास्थ्य अनुकूल वातावरण, पौष्टिक भोजन, जैविक खाद्य पदार्थ, फल, सब्जियां, जड़ी-बूटी आदि प्रदान की है. यदि राज्य के गांवों को योग आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकसित किया जाए तो उत्तराखंड को केरल की तर्ज पर वेलनेस का एक बड़ा हब बनाया जा सकता है. इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास के साथ जनसहभागिता भी जरुरी है.
इस अवसर पर योगाचार्य अम्बिका उनियाल, योग शिक्षक विनय प्रकाश, सुनील देशवाल, अदिति उनियाल, सोनाली सैनी, ध्रुव पोखरियाल, हर्ष अग्रवाल, नव्या उनियाल, विकास गुणवंत, उदय शंकर आदि उपस्थित थे.
—————–
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
बीजेपी सरकार बनाने में विफल रहने पर विधायकों को ही खरीद लेती है: तेजस्वी यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से हुए बाहर
25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा संसदीय शीतकालीन सत्र!
Bigg Boss 18: 'ये घमंड आप किसको दिखा रहे हैं' वीकेंड का वॉर पर विवियन और रजत पर फूटा एकता कपूर का गुस्सा, लगाई खूब फटकार
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश पर दो हफ्ते तक रोक