पूर्णिया, 22 अप्रैल .
ऐतिहासिक वीर गाथाओं और क्षत्रिय समाज की गरिमा को नई ऊंचाई देने वाले “बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह” सह “विराट क्षत्रिय सम्मेलन” पूर्णिया में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है. जिसकी सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं.
इस ऐतिहासिक आयोजन की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र सिंह ‘तंवर’ करेंगे. समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति तय मानी जा रही है. उत्तर प्रदेश के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शिवहर सांसद लवली आनंद, उत्तराखंड से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, संयुक्त करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत, रामराज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तरुका, शिवहर विधायक चेतन आनंद जैसे विशिष्ट अतिथि इस सम्मेलन को गरिमा प्रदान करेंगे.
इस विराट सम्मेलन में 17 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य क्षत्रिय समाज के गौरव, अधिकार, और सम्मान को पुनर्स्थापित करना है. इनमें प्रमुख हैं – देशभर के क्षत्रिय संगठनों का महासंघ बनाने, राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणियों और महापुरुषों के अपमान पर कठोर कानून बनाने, सरकार में क्षत्रिय समाज को सम्मानजनक भागीदारी दिलाने, क्षत्रिय बहुल क्षेत्रों को आरक्षण से मुक्त कर सामान्य घोषित करने, सम्पत्ति की हदबंदी कानून लागू करने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण.
इतिहास के विकृतिकरण को दंडनीय अपराध घोषित कर उस पर रोक लगाने, बिहटा हवाई अड्डे का नाम ‘बाबा वीर कुंवर सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखने, दिल्ली व पटना में प्रताप भवन और बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक का निर्माण. राणा सांगा, महाराणा प्रताप और बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे महापुरुषों की वीर गाथाओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने, राष्ट्रीय पर्वों पर उनके नाम से वीरता पुरस्कार देने, सेना व पुलिस में भर्ती के लिए क्षत्रियों को विशेष अवसर प्रदान करने सहित 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज को समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने जैसी मांगें शामिल हैं.
—————
/ नंदकिशोर सिंह
You may also like
कांके डैम को देख बिफरे सेठ, लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ι
नदियों पर डैम बनाने से पर्यावरण हो रहा प्रभावित : सरयू
गवाही से मुकरने वाले पुलिसकर्मियों के केस की होगी समीक्षा: एडीजी
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं : कुलपति