रांची, 19 अप्रैल . झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का अद्भुत नजारा देखने को मिला. नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक्स की टीम ने भव्य एयर शो किया.
इस दौरान भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलटों ने हॉक जेट विमानों से आसमान में अद्भुत और हैरतअंगेज करतब दिखाये. आसमान में शौर्य और कौशल का अद्भुत संगम देख रांची की जनता रोमांचित हो गयी. रांची के आसमान में पराक्रम की गूंज से सभी का चेहरा खिल उठा और सभी ने तालियां बजाकर भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलटों का मनोबल बढ़ाया. एयर शो कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे.
दूसरी ओर एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें स्कूली बच्चे, युवा, परिवार सहित रिटायर्ड और मौजूदा सैन्यकर्मी भी शामिल थे. कार्यक्रम के समापन के बाद बड़ी संख्या में वाहनों के एक साथ निकलने से सड़कों पर करीब एक से 1.5 किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया. लोगों को पार्किंग से मुख्य सड़क तक मात्र 100 मीटर की दूरी तय करने में भी एक घंटे से अधिक का समय लगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.
खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित इस शो में आम लोगों के लिए एंट्री बिलकुल फ्री थी. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर, दर्शकों को खाने-पीने की चीजें, बैग्स या ड्रोन लाने की अनुमति नहीं है. शो के लिए पूरे इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को भी सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक्स टीम का भव्य एयर शो होगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⑅
Mumbai Airport to Shut Down for Six Hours on May 9 for Runway Maintenance
बेटी ने 12 साल तक मां को दी सैलरी, खाता देखने पर हुआ बड़ा सदमा
अनुराग कश्यप और कमल हासन के बीच ब्राह्मण विवाद: बॉलीवुड से साउथ तक चर्चा