नई दिल्ली, 5 अप्रैल . सऊदी प्रो लीग 2024-25 के रियाद डर्बी मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल और अली अलहसन के शानदार गोल की बदौलत अल-नासर ने शनिवार को किंगडम एरीना में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी अल हिलाल को 3-1 से मात दी.
28 वर्षीय मिडफील्डर अली अलहसन ने पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+4वें मिनट) में एक जबरदस्त गोल कर सीजन का अपना खाता खोला. उन्होंने बॉक्स के बाहर से शॉर्ट कॉर्नर रूटीन के बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दमदार शॉट मारा, जिसे गोलकीपर रोक नहीं सका.
मैच की शुरुआत काफी तेज़ रफ्तार में हुई और दोनों टीमें एक-दूसरे पर आक्रामक रुख अपनाते नजर आईं. हालांकि 12वें मिनट में अल-नासर को उस वक्त झटका लगा, जब रोनाल्डो कंधे की चोट के कारण कुछ देर के लिए मैदान से बाहर गए. लेकिन इलाज के बाद वह दोबारा खेल में लौटे.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अल-नासर ने बढ़त को दोगुना कर दिया. 47वें मिनट में सादियो माने की अगुवाई में तेज़ काउंटर-अटैक हुआ. उन्होंने रक्षापंक्ति को चकमा देते हुए गेंद रोनाल्डो को दी, जिन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए गोल कर दिया.
इसके बाद अल हिलाल ने वापसी की कोशिश की और गेंद पर कब्जा बनाकर एक गोल किया. डिफेंडर अली अलबुलायही ने कॉर्नर से मिले मौके पर सबसे ऊंची छलांग लगाकर हेडर से गोल दागा.
हालांकि, अंतिम क्षणों में रोनाल्डो ने एक और गोल पेनल्टी के जरिए कर मैच को अल हिलाल की पहुंच से बाहर कर दिया. यह गोल अल-नासर की रियाद डर्बी में पिछले तीन वर्षों में पहली जीत को सुनिश्चित करने वाला बना.
इस जीत के साथ अल-नासर 54 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है और अब वह शीर्ष पर मौजूद अल हिलाल से केवल तीन अंक पीछे है. वहीं, इस हार से अल हिलाल की खिताबी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
—————
दुबे
You may also like
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 नए नवेले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका ⁃⁃
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के साल थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर ⁃⁃
73 वर्षीय महिला ने दूसरी शादी के लिए किया विज्ञापन, समाज की परंपराओं को तोड़ा
इराक में जन्मा अनोखा बच्चा, तीन जननांगों के साथ
वक्फ बिल पर गांधी परिवार ने मुसलमानों का साथ छोड़ा... संसद में राहुल-प्रियंका की गैरमौजूदगी पर बीजेपी का निशाना