मथुरा, 18 अप्रैल . जिले की थाना हाईवे व चौकी प्रभारी सतोहा और मंडी समिति चौकी प्रभारी ने शुक्रवार पाली खेड़ा से गोवर्धन रोड पर शिवासा स्टैट के पास से एक बाल अपचारी और एक वयस्क को 15 चोरी की मोटर साईकिलों सहित गिरफ्तार किया है.
गौरतलब हो कि पुलिस ने पाली खेड़ा रोड से शातिरों को एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में फरह थाना क्षेत्र के बेरी गढ़ी गांव निवासी गीतम सिंह (24) और एक नाबालिग शामिल है.
शुक्रवार शाम एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपितों ने अन्य चोरियों को भी कबूल किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं. कुल 15 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.
/ महेश कुमार
You may also like
प्रवासी कबड्डी महिला लीगः तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ में सात नक्सली गिरफ्तार, पांच इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
निफ्टी की नज़रें 24000 के लेवल पर, तूफानी तेज़ी के बाद निफ्टी में 23800 पर शॉर्ट स्ट्रैंडल फेवरेट ट्रेड
भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, भतीजे को दी ऐसी सजा की देखकर दंग रह गई पुलिस! ⑅
मोहानलाल और मलविका मोहनन की फिल्म 'हृदयपूर्वम' की शूटिंग जारी