भागलपुर, 6 मई . भागलपुर में नगर निगम के द्वारा लापरवाही बरतें जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में बड़े नालों की उड़ाही करवाई जा रही है लेकिन इस कार्य में लगे सफाईकर्मियों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है. सफाई कार्य एजेंसी और नगर निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों को न तो हेलमेट दे रहे हैं न दस्ताने और न ही सुरक्षा बूट. इन हालात में सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर बड़े-बड़े नालों में उतर रहे हैं.
सफाई कर्मी के अध्यक्ष ने इस पर चिंता जताई है कि यदि किसी सफाईकर्मी के ऊपर नाले का ढक्कन या कोई भारी वस्तु गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिना हेलमेट के नालों में घुसना जानलेवा साबित हो सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए. साफ-सफाई ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी उन्हें बचाना है, जो शहर को साफ रखने में दिन-रात लगे हुए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
महेश बाबू की नई फिल्म की चर्चा, Buchi Babu Sana के साथ संभावित प्रोजेक्ट
45 साल से एक ही जगह पर रुकी है इस देश की घड़ी, बाकी दुनिया निकल चुकी हैं कहीं आगे
क्या शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में सब्यसाची के डिज़ाइन में बिखेरा जादू?
KKR vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच और मौसम का हाल? पढ़ें ये रिपोर्ट
पलवल में रेलवे ट्रैक पर मिला बड़ा पत्थर, चालक की सतर्कता से बचा हादसा