कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रिन्सेप घाट रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम हुई युवक की हत्या की गुत्थी चितपुर जीआरपी ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि पैसों और मोबाइल चोरी के शक की वजह से हत्या हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 25–27 वर्ष आयु के एक अज्ञात युवक का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। उसके गले पर लगभग दो इंच लंबा गहरा कट का घाव था। चितपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान हावड़ा निवासी अरविंद मंडल के रूप में हुई थी।
मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुर्राबाजार स्टेशन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें मोहम्मद अरमान (मुख्य आरोपित), बाकिबुल मंडल उर्फ छोटू, राहुल मंडल उर्फ मिलन और राजा मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी है।
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या से एक दिन पहले अरमान और उसके साथी स्टेशन परिसर में अरविंद मंडल के साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान अरमान का मोबाइल और पैसा गायब हो गया। शक अरविंद पर गया। अगले दिन अरमान और उसके साथियों ने अरविंद को सबक सिखाने का निर्णय लिया। शाम को जब अरविंद प्लेटफॉर्म पर सो रहा था, तभी अरमान ने चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या निजी रंजिश और चोरी के शक के कारण हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चितपुर जीआरपी की टीम आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
ट्रंप ने हक़ीक़त में कितनी लड़ाइयां रुकवाई हैं?
हिमाचल विधानसभा कौंसिल चैम्बर ने पूरे किए 100 साल, कई ऐतिहासिक पलों का बना गवाह
सागरः कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण जारी
छिंदवाड़ाः आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का शुभारंभ
मप्रः स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक, असंतुष्ट हैं तो चेक मीटर लगवाएं