मंडी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के धबेहड़ में आयोजित समर क्रिकेट कप-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों द्वारा उनका भविष्य स्वागत किया गया. उन्होंने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, एकता और सकारात्मक जीवनशैली की प्रेरणा देता है. आज के युवा वर्ग को खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकें. उन्होंने शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी आयोजकों, खिलाड़ियों व सहयोगियों को साधुवाद दिया. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता वन लोग उपस्थित रहे.
इसके बाद सराज विधानसभा क्षेत्र के थाटा में जनता से मुलाकात कर जनसभा को संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में हुआ अग्निकांड पर गहरा दुःख जताया. उन्होंने घटना को ह्रदय विदारक और पीड़ादाई बताते हु प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर सभी के सकुशल होने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से बातकर प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए निर्देशित कर प्रशासन से प्रभावितों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का अनुरोध किया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

व्हेल मछलीˈ की उल्टी ने गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी﹒

पेशाब करतेˈ वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

नई नवेलीˈ दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग, आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे﹒

सावधान! बीयरˈ के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

16 सालˈ की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒





