रायबरेली,04अप्रैल .आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना(आरेडिका) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है.काम के दौरान 20 फ़ीट ऊंचे टॉवर से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.आरेडिका प्रबंधन के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है.
रायबरेली के लालगंज में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना है जिसमें रेल कोच तैयार किये जाते हैं.शुक्रवार की शाम कुछ कर्मचारी पेंट शॉप के बेकिंग ओवन में काम कर रहे थे कि अचानक दो कर्मचारियों का पैर फिसल गया और दोनों नीचे गिर पड़े.ये कर्मचारी जिस टॉवर पर काम कर रहे थे उसकी ऊंचाई क़रीब 20 फ़ीट से ज्यादा है.आसपास मौजूद कर्मचारियों ने घायल साथियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.घायल कर्मचारियों में राहुल यादव निवासी कल्याणपुर फतेहपुर और योगेंद्र बिधूना जिला कानपुर के रहने वाले हैं.दोनों आरेडिका में एक निजी कंपनी के माध्यम से काम कर रहे थे.
/ रजनीश पांडे
You may also like
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर किया बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच कही ये बात ⁃⁃
क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत: जानें दिल की बीमारी के कारण
लंबे समय तक सेक्स न करने से सेहत पर पड़ता है असर? क्या कहती है रिसर्च ⁃⁃
Wall Street Plunges Amid Escalating U.S.-China Tariff War
प्राइवेट केबिन, 000 रुपये और अर्धनग्न लड़की…हिडन कैमरे और ब्लैकमेलिंग की दर्दनाक कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश ⁃⁃