महोबा, 14 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लड़के वाले लड़की से दहेज नहीं मांग रहे हैं बल्कि ससुर ने अपने दामाद से पत्नी को ले जाने के एवज में 5 लाख की डिमांड कर दामाद को परेशानी में डाल दिया है. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित शहजाद के अनुसार उसका निकाह कुछ वर्ष पूर्व जनपद जालौन निवासी नसीर की बेटी तबस्सुम से हुआ था जहां शादी के कुछ साल बाद तक सब ठीक ठाक चल रहा था. कुछ सालों बाद दो बच्चों के होने के बाद ससुर नसीर अपनी बेटी को घर वापस ले गया.जब शहजाद ने अपनी बीबी को मायके से वापस लाने की कोशिश की तो ससुरालियों ने पैसों की डिमांड कर दी. फिर भी पत्नी की चाह में शहजाद धीरे-धीरे उनकी मांग को पूरा करने की कोशिश करता रहा लेकिन करीब ढाई साल बीतने के बाद भी तबस्सुम मायके में रही है.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. मामले की जांच के लिए खरेला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
'ममता को शांतिदूत नजर आ रहे दंगाई, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सपा-कांग्रेस चुप,' CM योगी का तगड़ा प्रहार
बांझपन का असली कारण क्या है? पुरुषों और महिलाओं के लिए चौंकाने वाला सच
Fact Check: बुर्के के खिलाफ नॉर्थ अमेरिका में महिलाओं ने निकाला मार्च? जानिए इस तस्वीर की पूरी कहानी
Rajasthan: 'लगता है मुख्यमंत्री के मुंह में दही जमा है', डोटासरा का बीजेपी नेताओं पर करारा हमला
दिल्ली काे सबसे बड़े ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग तो बन गई, लेकिन इलाज कब मिलेगा?