जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर ग्रामीण जिले के किशनगढ़-रेनवाल में sunday की शाम को रेस्टोरेंट में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया. तेज धमाके के साथ ही दो विस्फोट हुए और बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. इस दौरान बिल्डिंग में आग भी लग गई. पहली मंजिल पर मिठाई के कारखाने में काम कर रहा युवक नीचे गिरा और मलबे में दब गया.
रेनवाल पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से मलबे में दबे दो युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं कुछ देर बाद मलबे में एक और युवक दबा मिला,जिसे अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि किशनगढ़-रेनवाल में रेलवे फाटक के पास से दो मंजिला बिल्डिंग के निचले हिस्से में Rajasthan रेस्टोरेंट और ऊपरी हिस्से में मिठाई का कारखाना है. दीपावली के त्योहार पर रेस्टोरेंट के ऊपर बने कारखाने में मिठाइयां और खाना बनाया जा रहा था. जहां sunday शाम को पहली मंजिल पर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. तेज आवाज के साथ दो विस्फोट हुए. ब्लास्ट के चलते कारखाने की छत लटक गई. पहली मंजिल पर काम कर रहा हलवाई नीचे आ गिरा. बिल्डिंग का मलबा भी उसके ऊपर गिर गया. बालकनी के हिस्से की दीवार टूटकर नीचे सड़क पर बिखर गई. इस दौरान रेस्टोरेंट के पास मौजूद दो युवक भी मलबे में दब गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग का मलबा 30 फीट दूर तक बिखरा हुआ मिला.
एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस टीम ने मलबे में दबे युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू किया.
एसडीआरएफ टीम ने ठेले पर पतासी खाने आए अनुज और दिवांश को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला. हादसे में अनुज की हालत गंभीर होने पर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहीं एक घंटे के बाद मलबे में एक और युवक दबा मिला. उसकी पहचान रेस्टोरेंट के हलवाई किशन कुमार (32) निवासी कन्नौज (Uttar Pradesh) के रूप में हुई. गंभीर हालत में मिले किशन कुमार को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना पर फूटा बलूच प्रवासियों का गुस्सा, सैन्य अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन
Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा
Women's World Cup 2025: 'शॉट सिलेक्शन बेहतर होना चाहिए था' – स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
उत्तराखंड के विकास को नई गति दे रही ट्रिपल इंजन सरकार: मंत्री गणेश जोशी
दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई