सरायकेला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए आम लाेगाें ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं.
उपायुक्त ने फरियादियों से क्रमवार भेंट कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित ढंग से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने, कचरा उठाव की अनियमितता, Chief Minister महिला सम्मान योजना का लाभ न मिलने, आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब चापाकल की मरम्मति और अबुआ आवास योजना की स्वीकृत सूची से लाभुकों के नाम डिलीट किए जाने जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि पेयजल, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण योजनाओं और आवास संबंधित जन शिकायतों का समाधान जल्द होना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके.
उन्हाेंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान करना है. जिला प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए हर स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर दूर दराज से आए ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
क्या है Dock Pilot? जिसकी ट्रेनिंग के लिए 40000 सैलरी दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानिए आप बन सकते है या नहीं
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर` भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
गोली मारकर सुसाइड करने वाले IPS अधिकारी की IAS पत्नी का बड़ा खुलासा, वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी` बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी` तो हिजाब वाली हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..