रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर सत्ता पक्ष की बैठक गुरुवार की रात एटीआई में हुई। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने रणनीति तैयार की। एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी। इसके अलावा अन्य मुद्दों और रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों और नीतिगत निर्णयों को प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार का मुख्य लक्ष्य है पारदर्शी शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाना।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार: शाहरुख़ ख़ान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का वार्षिक अधिवेशन में देशभर से जुटेंगे प्रतिनिधि
एसटी वर्ग की महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार कानून में संशोधन करने पर करे विचार-हाईकोर्ट
छात्रसंघ चुनाव प्रकरण में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया जवाब के लिए समय
गुवाहाटी में तिरुमाला बालाजी मंदिर का होगा निर्माण