किशनगंज,13अप्रैल . बांका स्थित खेल भवन में रविवार से दो दिवसीय बनवारी लाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. अपने प्रदेश में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के दो बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार और सुरोनोय दास प्रतिभाग कर रहे हैं. धान्वी के साथ अभिभावक के रूप में उनकी दादी दीपाली कर्मकार, पिता कमल कर्मकार तथा माता दिव्या कर्मकार उपस्थित हैं. वहीं, सुरोनोय के साथ उनके पिता राजेश कुमार दास भी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद हैं. जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक एवं इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि इस ओपन प्रतियोगिता में बिहार सहित पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि निकटवर्ती राज्यों से कुल 191 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. धान्वी और सुरोनोय को चेस क्रॉप्स संस्था से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त है और वे इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में आत्मविश्वास के साथ सहभागी बने हैं.
प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हुए जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मो. कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डा. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालान, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डा. एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डा. नुसरत जहां, पदम जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त की है.
/ धर्मेन्द्र सिंह
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान के लोगों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई हैं कीमतें, जानें अन्य शहरों का भाव
New Smartphone Launches on April 15: Redmi A5, Motorola Edge 60 Stylus, and Acer Super ZX Series Set to Stir Indian Market
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी
Mehul Chowksi: ईडी और सीबीआई की टीम जाएगी बेल्जियम, भगोड़े कारोबारी चौकसी को लाया जाएगा भारत
ललितपुर में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका