नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने सीएएफए नेशंस कप में इतिहास रचते हुए ओमान को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। यह मुकाबला सोमवार को ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला गया।
यह पहली बार है जब भारत ने वेस्ट एशिया की इस उच्च रैंकिंग वाली टीम को मात दी है।
हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। भारत की ओर से उदांता सिंह ने बराबरी का गोल दागा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां ओमान ने शुरुआती दो मौके गंवा दिए। भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अंतिम पेनल्टी बचाकर टीम को जीत दिलाई।
शूटआउट में भारत के लिए लालियानजुआला छांगते, राहुल भेके और जितिन एमएस ने गोल किए, जबकि अनवर अली और उदांता अपने प्रयासों में चूक गए।
गौरतलब है कि दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया था, जिसके बाद यह तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। भारत और ओमान के बीच साल 2000 के बाद से अब तक नौ मुकाबले हुए हैं, जिनमें से छह बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें आखिरी बार मार्च 2021 में आमने-सामने हुई थीं, तब मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने भारत के व्यापारिक नेताओं से उत्कृष्टता की खोज में निरंतर लगे रहने का किया आह्वान
शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मिली इस टीम की कप्तानी
शादी में भाभी का शानदार डांस वीडियो हुआ वायरल
कफ सीरप से बच्चों की मौत की संख्या 23 तक पहुंची