गौतम बुद्ध नगर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. बैंक्वेट हॉल में होने वाले इन कार्यक्रम में पहुंचने वालों के वाहनों की पार्किंग सड़क पर होने से जाम लगता है. इसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 55 बैंक्वेट हॉल को साेमवार नोटिस जारी किया है. नोटिस में संचालकों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सड़क में वाहनाें की पार्किंग मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नियम का उल्लंघन मिलने पर प्राधिकरण और प्रशासन के जरिये कार्रवाई कराई जाएगी. बैंक्वेट हाल संचालकों की मनमानी पर एफआईआर भी कराई जाएगी. उन्हाेंने बताया कि नोएडा के कई प्रमुख सड़कों पर बैंक्वेट हॉल बने हैं. यहां संचालक वाहनों की पार्किंग सड़क पर करा देते हैं, जिससे रास्ते पर जाम लगता है.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए सुधार के लिए बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं. निगरानी के लिए टीम भी बनाई गई हैं. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हर संभव कोशिश की जाएगी कि कहीं पर भी वाहनों के आवागमन में अवरोध पैदा ना हो.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

4 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: बकाया राशि मिलने में होगी देरी, नारायण कवच का पाठ होगा शुभ

ट्रंप के मनमौजीपन से शीत युद्ध जैसी नौबत, अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति ने दुनिया को उलझाया

4 नवंबर 2025 मेष राशिफल: कार्यक्षेत्र में काम दबाव रहेगा, हनुमान चालीसा का करें पाठ

व्हेलˈ मछली की उल्टी ने गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी﹒

रोहित आर्या केस में महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, जानिए क्यों फंसे दीपक केसरकर




