देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल असहनीय पीड़ा से छटपटाते हुए राजू नाम का एक व्यक्ति डीएम दफ्तर पहुंचा। उसने कहा, ‘‘साहब मेरा नाम राजू है। मेरे कोई भी अपना नहीं है, लावारिस हूं। गढ़वाल से आया हूं। मेरे हाथ पर गरम पानी गिरने से हाथ जल गया है इलाज की जरूरत है। बहुत दर्द हो रहा है। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं सुन रहा, बहुत परेशान हूं, हाथ की सर्जरी होनी है। पैसा नहीं है, मदद करें।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पूरी संवेदना के साथ राजू की बात सुनी। उन्होंने राजू के उपचार के लिफ फोन पर चिकित्सकों से परामर्श किया और राजू को तत्काल प्रशासन के सारथी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां राजू के जले हाथ का इलाज हो रहा है।
राजू ने बताया कि वह चमोली जनपद के पांडुकेश्वर स्थित एक होटल में मजदूरी पर काम कर रहा था। अचानक उसके हाथ पर गरम पानी गिरने से उसका पूरा हाथ जल गया। उपचार के लिए दर-दर ठोकरें खाता रहा। जब कही से भी मदद नहीं मिली, तो एक आस और उम्मीद के साथ देहरादून डीएम के पास आया। आखिर देहरादून डीएम ने मेरी पीड़ा को समझा और मुझे सहारा दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए