रांची, 19 अप्रैल .
रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो में सीएम स्कूल ऑफ एक्सी्लेंस की छात्रों ने शनिवार को वायु सेना का पराक्रम देखा. एयर शो देखने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में आसमान में सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम की हैरतअंगेज कारनामे को देखकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सी्लेंस की छात्रों का जोश हाई दिखा. मौके पर छात्राओं ने कहा कि वे भी एक दिन अपने राज्य और देश का नाम ऊंचा करेंगी. सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के सदस्यों से मिलते वक्त बच्चे काफी उत्साहित दिखे. टीम के सदस्यों ने भी बच्चों की भरपूर हौसला अफजाई की.
बच्चों के सवालों के जवाब भी टीम के सदस्यों ने दिया.
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन और इसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी का उद्देश्य उनमें देश सेवा का भाव पैदा करना है, ताकि आगे चलकर वे भी वायु सेवा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि इस शो से बच्चों को भारतीय वायु सेवा की पराक्रम, कार्य कुशलता और अनुशासन की सीख बच्चों को मिलती है ताकि वो अपने जीवन इसे आत्मसात कर सकें.
पीवीटीजी परिवार ने भी देखा एयर शो
एयर शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. विशिष्ट अतिथियों, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पीवीटीजी परिवार भी आकाश में भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामे को देखने पहुंचा था.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 : एक ही मैच में एलएसजी-आरआर को मिली अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत और हार
क्रिकेट रिकॉर्ड्स: सचिन तेंदुलकर का 3 गेंदों पर 24 रन बनाने का ऐतिहासिक कारनामा
देश में सोने की कीमतों में तेजी, 1 हफ्ते में 1910 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट गोल्ड
Kolkata: Sealdah Division Opens Select Coaches of 'Matribhoomi' Women Special Trains to Male Passengers