हरिद्वार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । योग गुरु स्वामी रामदेव ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे राजनीतिक आतंकवाद और तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की एक अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगा दी है। अभी कुछ दिनों के अंदर कुछ और नए घटनाक्रम होंगे। आखिर में डोनाल्ड ट्रंप को ये टैरिफ वापस लेना ही पड़ेगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका को चीन पर लगाए टैरिफ को वापस लेना पड़ा, उसी तरह अमेरिका को भारत पर भी लगाए टैरिफ को वापस लेना पड़ेगा। क्योंकि भारत भी बड़ा सामर्थ्यवान राष्ट्र है तथा चीन से कोई कम नहीं है।
हरिद्वार में श्री श्रीचंद भगवान की शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे बाबा रामदेव ने मीडिया से बात की और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर कहा कि कुछ समय से टैरिफ के नाम पर टेररिज्म, एक तरह का राजनीतिक आतंकवाद या फिर तानाशाही की जा रही है, वक्त आने पर इसका समाधान मिल जाएगा। उन्होंने कहा अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार, स्वदेशी के सिद्धांत पर राष्ट्र को विकसित करने का संकल्प और राष्ट्र प्रथम की जो भावना है, वो ही इस देश को आगे लेकर जाएगी। आने वाले 10 से 15 सालों में पूरी दुनिया के मुकाबले भारत सबसे आगे होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही है। वह भी इसी पर जोर दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
उत्तरांचल उत्थान परिषद की वार्षिक आम बैठक, वार्षिक पत्रिका 'हिमांजलि' का विमोचन
एशियाई योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता के सम्मान में विधायक ने की 350 मी. सड़क बनाने की घोषणा
1 सितम्बर से सड़कों पर सख्ती! हेल्मेट नहीं-तो पेट्रोल नहीं… नियम तोड़ा तो लगेगा 1000 जुर्माना
बनारस में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में होगा नातिया मुकाबला,निकलेगा विशाल जुलूस-ए-मोहम्मदी
रबी 2025-26 : किसानों को मिलेगा निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट