-सीईटी परीक्षा में पुलिस अधिकारी के इस काम को मिली सराहना
गुरुग्राम, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोहतक से गुरुग्राम सीईटी-2025 परीक्षा देने आ रही एक महिला की गाड़ी खराब हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस अधिकारी को यह पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी को एक तरफ पार्क करवाकर अभ्यर्थी व उनके परिजन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सीईटी की परीक्षा देने के लिए रोहतक से एक महिला अभ्यर्थी अपने परिजन के साथ गाड़ी में रोहतक आ रही थी। जैसे ही वे फर्रुखनगर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी में धुआं उठने लगा। गाड़ी रोककर देखा तो गाड़ी की वायरिंग जल रही थी। इस घटना का फर्रुखनगर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। परीक्षा को लेकर परेशान महिला व उनके परिजन को पुलिस अधिकारी ने सांत्वना दिलाई और कहा कि वे चिंता ना करें, उन्हें परीक्षा केंद्र तक समय से वे पहुंचाएंगे। गाड़ी को एक तरफ पार्क करवाकर पुलिस अधिकारी परीक्षा देने आई महिला व उनके परिजन को अपनी गाड़ी में बिठाकर मानेसर के गांव खोह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेकर पहुंचे।
उन्होंने खराब हुई गाड़ी से लेकर परीक्षा केंद्र तक महिला को पहुंचाने की वीडियो भी बनवाई। समय से परीक्षा केंद्र पहुंचाई गई महिला व उनके परिजन ने गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी का तहेदिल से धन्यवाद और आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर वे समय पर नहीं आते तो शायद ही वे परीक्षा दे पाते। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ एक सामाजिक कर्तव्य भी निभाया। हर किसी ने उनके इस नेक कार्य की सराहना की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस सुरक्षा के साथ सेवा के काम भी लगातार करती रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी यातायात डा. राजेश मोहन के मार्गदर्शन में काम करते हुए मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के साथ जनसेवा के काम करते हैं।
(Udaipur Kiran)
You may also like
गांव की गलीˈ से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
न करें नजरअंदाज.ˈ लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
भारत के किसˈ राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
सहेली के प्यारˈ में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
सफेद दाढ़ी-मूंछ केˈ बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल