Prayagraj, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए Monday को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त औजार ईंट, पत्थर की चकिया एवं डण्डा बरामद किया है. यह जानकारी Monday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में Prayagraj के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के पूरा दलेल बाघम्बरी रोड अल्लापुर निवासी डब्बू पासी उर्फ अमित पासी पुत्र लालमनी पासी, अंकित पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय उमेश पाण्डेय, शीलू Indian ा पुत्र दशरथ Indian ा, अजीत पासी उर्फ करिया पासी उर्फ राम सिंह पुत्र स्वर्गीय मदन पासी है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार पत्थर की चकिया, डण्डे, ईंट सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार!
'ट्रॉफी लेके भाग गए…', सूर्यकुमार ने खोल दी मोहसिन नकवी की पोल, सरेआम कर दी बेइज्जती
पीरियड्स में क्यों होती है मीठा खाने की क्रेविंग्स? जानिए ये नॉर्मल है या कोई परेशानी का इशारा
ऐश्वर्या पिस्से बनीं डब्ल्यू2आरसी पुर्तगाल जीतने वाली पहली एशियाई महिला
भारत ने 17 साल बाद अमेरिका को प्रत्यर्पण फिर से शुरू किया, कार दुर्घटना अपराध के मामले में भारतीय नागरिक को भेजा