यात्राधाम विकास बोर्ड ने स्तंभेश्वर में 2 करोड़ रुपये के खर्च से यात्री सुविधाओं का विकास किया
गांधीनगर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजराती श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भरूच जिले के प्राचीन तीर्थक्षेत्र स्तंभेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की और यज्ञ में आहुति दी। मुख्यमंत्री ने भरूच जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत स्तंभेश्वर महादेव के दर्शन के साथ की।
मुख्यमंत्री पटेल ने भगवान भोलेनाथ से सभी के कल्याण और राष्ट्र–राज्य की निरंतर प्रगति की प्रार्थना की। साथ ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के साथ बातचीत की। वे मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं को किए जा रहे प्रसाद वितरण में भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि प्राचीन तीर्थक्षेत्र स्तंभेश्वर महादेव भरूच जिले की जंबुसर तहसील के कंबोई गांव के निकट मही नदी और अरब सागर के संगम स्थल के समीप स्थित है। यहां समुद्र स्वयं दिन में दो बार उच्च ज्वार आने पर मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है।
इस तीर्थक्षेत्र के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से दो करोड़ रुपये के खर्च से मल्टीपर्पज हॉल, पेवर ब्लॉक्स तथा यात्रियों के बैठने के लिए बैंच आदि का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे के दौरान विधायक डी.के. स्वामी, पूर्व मंत्री छत्रसिंह मोरी सहित कई पदाधिकारी और स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज एवं संतगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
Gautam Adani Steps Down: जिस दिन आए अडानी पोर्ट्स के नतीजे, उसी दिन गौतम अडानी ने छोड़ा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद, आगे क्या?
असम में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी से जुड़े आठ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पिछले 11 वर्षों में सड़कों के बुनियादी ढांचे में हुआ व्यापक सुधारः गडकरी
चेहल्लुम के लिए ईरान-इराक जाने वालों की सुरक्षा का पाकिस्तान ने किया वादा
जबलपुर : घात लगाए बैठे युवक ने युवती पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मौत