प्रयागराज, 19 अप्रैल . हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात हुई हर्ष फायरिंग मामले के आरोपित को उपरदहा गांव के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक एवं कारतूस बरामद किया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनवात ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र स्वामीनाथ शर्मा है. इसके खिलाफ शनिवार सुबह धारा 109 भारतीय न्याय संहिता व 3,27,25(9) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. पुलिस टीम ने हर्ष फायरिंग में प्रयोग की गई सिंगल बैरल एक बंदूक एवं एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया गया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई.
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में रात एक बजे हर्ष फयरिंग करते हुए एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वारदात के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Apple iPhone 17 Pro Max in UAE: Price, Release Window, and Key Rumoured Features
Vastu Tips for Good Luck: घर से बाहर निकलते समय ये 7 चीजें रखें साथ
'देसी घी' पेट से लेकर बालों तक का रखता है खास ख्याल, गुण ऐसे कि कह उठेंगे वाह भाई वाह!
Astronaut Don Pettit, Two Cosmonauts Return to Earth After 220 Days Aboard ISS
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज जावद और रामपुरा में करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन