गुवाहाटी, 15 अप्रैल . असम में मंगलवार को रंगाली बिहू (बोहाग बिहू) की शुरुआत हो गई है. यह पर्व असमिया नववर्ष और खेती के नए मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. लोग पारंपरिक परिधान पहनकर उत्सव में शामिल हो रहे हैं. गांव-गांव में गीत-संगीत और बिहू नृत्य की प्रस्तुतियां हो रही हैं.
बिहू उत्सव सात दिनों तक चलता है. पहले दिन ‘गोरू बिहू’ मनाया जाता है, जिसमें मवेशियों को नहलाया और सजाया जाता है. दूसरे दिन ‘मानुह बिहू’ में लोग नए कपड़े पहनते हैं और बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं.
त्योहार के दौरान पारंपरिक व्यंजन जैसे चिरा-दही, पीठा और लारू तैयार किए जाते हैं. महिलाएं मेखला-चादर और पुरुष पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनते हैं. ढोल, पेपा और गगना की धुन पर बिहू नृत्य का आयोजन किया जाता है.
देश-विदेश में बसे असमिया समुदाय भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. रंगाली बिहू असम की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां