शिमला, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मानसून की मार के बीच शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। चौपाल उपमंडल के नेरवा फेडजपुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी और बथाल के बीच पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो (PB-32G 8768) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 80 से 100 मीटर नीचे सालवी नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि गाड़ी में सवार 10 साल का एक बच्चा हादसे के बाद नदी में बह गया, जिसका आज सुबह तक पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार चार लोग पंजाब के नवांशहर और एक शिमला जिला के नेरवा के रहने वाले थे और हिमाचल में एक सत्संग में भाग लेने आ रहे थे। मृतकों की पहचान कुमार सुची निवासी नेरवा और गुरमेल लाल निवासी नवांशहर के रूप में हुई है। हादसे में बलविंदर (35) पत्नी हरबंस लाल और चालक केशव कुमार (32) पुत्र नरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज नेरवा अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही नेरवा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन अंधेरा और नदी का तेज बहाव रेस्क्यू में बाधा बनता रहा। नदी में गिरी स्कॉर्पियो गाड़ी आधी पानी में डूबी हुई मिली। पुलिस और स्थानीय लोग देर शाम तक बच्चे की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
चौपाल के डीएसपी सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों की मौत हो चुकी है, बच्चा लापता है और उसकी तलाश जारी है।
गौरतलब है कि हिमाचल में 20 जून से सक्रिय मानसून लगातार कहर बरपा रहा है। अब तक राज्य में वर्षा जनित हादसों में 95 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 39 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं। भारी बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन और पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन जैसे खतरे बढ़े हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों और पहाड़ी सड़कों पर यात्रा के दौरान खास सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक राज्य में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर सफर कर रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
चुनाव आयोग के 'सूत्र' को तेजस्वी ने बताया 'मूत्र'; नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेशी वोटरों को लेकर कह दी बड़ी बात
राहुल गांधी गलतियों को छिपाने के लिए लहरा रहे संविधान की लाल किताब : पंकज चौधरी
शिव सहस्रनाम स्तोत्र | shiv sahasranama stotram lyrics in hindi
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन