Next Story
Newszop

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अजमीना ने पिता को किया याद, बोलीं- पापा के लिए खेल रही हूं

Send Push

पर्थ, 22 अप्रैल . भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा मिडफील्डर अजमीना कुजुर जल्द ही सीनियर टीम में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 23 वर्षीय अजमीना ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह अब अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए खेल रही हैं और यही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैचों की सीरीज 26 अप्रैल से पर्थ हॉकी स्टेडियम में शुरू होगी. इसमें भारत दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ और तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ खेलेगा. इस दौरे के लिए अजमीना को सीनियर टीम में मौका मिला है और वे इस मौके को पूरी तरह भुनाने के लिए तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अजमीना ने एक बयान में कहा, मैं आभारी हूं कि मुझे अब टीम में शामिल किया गया है. दो साल पहले कैंप में थी लेकिन टीम में नहीं आ पाई थी. अब जब मौका मिला है तो अपना 100 प्रतिशत दूंगी.

हालांकि, अजमीना पहली बार भारतीय सीनियर टीम के लिए फील्ड हॉकी खेलने जा रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच का अनुभव उनके पास पहले से है. 2024 में एफआईएच महिला हॉकी5एस वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उस टूर्नामेंट में भारत उपविजेता रहा था. अजमीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए थे.

अजमीना ने बताया, हॉकी5एस वर्ल्ड कप में अमेरिका को हराना सबसे खास लम्हा था. इससे हमारा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा, क्योंकि अमेरिका ने इससे पहले ओलंपिक क्वालिफायर में हमारी सीनियर टीम को हराया था. उस जीत से ऐसा लगा कि हमने सीनियर टीम का सम्मान वापस दिलाया.

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाली अजमीना 11 साल की उम्र से हॉकी खेल रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता और भाई हॉकी खेलते थे. इसी से उनका भी खेल की तरफ रुझान बढ़ा. हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान 2021 में उनके पिता का निधन हो गया था.

अजमीना ने भावुक होते हुए कहा, अब मैं अपने पापा के लिए खेल रही हूं. उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए. यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है.

अजमीना इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मैं अपनी फिटनेस और मिडफील्ड में पासिंग पर खास ध्यान दे रही हूं. इस दौरे पर हर मौके को भुनाना है ताकि एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भी टीम का हिस्सा बन सकूं.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now