काठमांडू, 14 अप्रैल . नेपाल सोमवार को अपना नव वर्ष मना रहा है. नेपाल के आधिकारिक विक्रम संवत 2082 कैलेंडर के मुताबिक आज वैशाख का पहला दिन है. नव वर्ष के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, उपराष्ट्रपति राम सहाय यादव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने देशवासियों के नाम संदेश जारी करते हुए शुभकामना दी है. नव वर्ष के अवसर पर नेपाल के सभी धार्मिक स्थलों, मंदिरों में दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती है. काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ लगी है.
नववर्ष के अवसर पर देशभर में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के तरफ से देश के सभी प्रमुख मठ मंदिरों में नव वर्ष के अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा देशभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
विक्रम संवत पश्चिमी कैलेंडर से 56 साल और 8 महीने पहले है. 12 महीने हैं, लेकिन प्रत्येक महीने में दिनों की संख्या हर साल बदलती है और 32 तक जा सकती है. इसका मतलब है कि लीप वर्ष की कोई आवश्यकता नहीं है. यह एक सौर कैलेंडर है और प्राचीन हिंदू परंपराओं पर आधारित है. इसका नाम और शुरुआत उज्जैन के महान राजा विक्रमादित्य से मिलती है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
आखिर कौन है हरियाणा का वो शख्स जिसे खुद PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते ? पूरी की 14 साल की प्रतिज्ञा
राजस्थान के चितौडगढ़ में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चला रहा था घूसखोरी का 'खेल' ACB ने दलाल को दबोचा
“मुकाबला करने से बेहतर है खरीदना”- क्या मार्क जकरबर्ग को भारी पड़ेगा यह बयान?
रेलवे ग्रुप D वैकेंसी 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2025: 5000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू