Next Story
Newszop

हिसार : हरियाणा कृषि विवि के 9 विद्यार्थियों का हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ शुगर कोऑपरेटिव मिल में चयन

Send Push

हिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ शुगर कोऑपरेटिव मिल में 9 विद्यार्थियों का केन डिव. सुपरवाइजर, केन यार्ड सुपरवाइजर तथा केन क्वालिटी सुपरवाइजर के पद पर एक साल के प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कम्बोज ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने साेमवार काे बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख 70 हजार रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में ज्योति, अक्षी, अभिषेक, आदेश कौशिक, मंजीत जांगडा, संजीव, रवि, अनमोल तथा सचिन शामिल हैं। सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now