रायगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।चोरों ने कल रात रायगढ़ के प्रसिद्ध श्याम मंदिर पर धावा बोला और चालीस लाख के जेवर ले कर फरार हो गए ।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मीनाबाजार के चार लोगों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है ।
रविवार बीती देर रात डेढ़ बजे के लगभग चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और श्याम बाबा के गले का सोने का नौ लखा हार सहित चांदी के जेवर भगवान का छत्र ओर कांच की बनी दान पेटी को तोड़ कर लाखों रुपये के चढ़ावे पर हाथ साफ कर दिया । सुबह जब पुजारी एवं अन्य लोग पूजा करने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला ।गेट का ताला टूटा हुआ देख कर पुजारी ने मंदिर और भगवान कक्ष का जायजा लिया तो उस के पैरों तले की जमीन सरक गई ।श्याम बाबा के लाखों के जेवर गायब थे । इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एस पी दिव्यांग पटेल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे । पुलिस ने मंदिर में लगे सी सी टीवी कैमरा को खंगाला जिसमें चोर को ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक पहने हुए ताला तोड़ते हुए देखा गया ।जो पहले मंदिर में घुसा और उसके बाद बाहर आकर प्लास्टिक बोरा ले कर फिर से अंदर गया एवं आभूषणों की चोरी की ।इसके पहले उसने संजय कंप्लेस की ओर बने नए ग्रिल गेट को वहां रखे फ्लेक्स से ढक दिया ताकि बाजार की और से कोई देख न सके ।पुलिस ने रूबी डॉग की मदद भी ली जिसे चोर द्वारा तोड़े गए ताले को सुंघाया गया ।जिसके बाद वो मंदिर के पिछवाड़े से नाले के बगल में टूटी हुई दीवार से होते हुए रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए शराब भट्ठी से अंडर ग्राउंड ब्रिज से सावित्री नगर में लग रहे मीनाबाजार में पहुंचा । वहां उसने चार लोगों को पकड़ा जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई ।
पुलिस को मीना बाजार से चोर के जैसे पहनी हुई एक पेंट भी मिली है जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी । मीना बाजार के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य यह है की उस ने किसी भी कर्मचारी का आज तक वेरीफिकेशन नहीं कराया जब की प्रशासन का सख्त आदेश है कि बाहर से आने वाले हर शख्स की सूचना पुलिस को दी जाए और उनका वेरिफिकेशन भी कराया जाना चाहिए था । लेकिन मीनाबाजार के प्रबंधक ने ऐसा कुछ नहीं किया ।
घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लेंद्रा के अनुसार 35 से 40 लाख की चोरी का अनुमान है । जिसमें श्याम बाबा के आभूषण चांदी का छत्र दान पेटी से चोरी हुई राशि भी शामिल है । उन्होंने बताया कि पुलिस तत्परता से मामले की जांच कर रही है ।चोरी का पता लगाने एस पी ने पुलिस टीम का गठन किया है। जो तेजी से जांच कर मामले का पता लगाने में जुटी है।
मौके पर पहुंचे एस पी दिव्यांग पटेल का कहना था कि चोरी की खबर लगते ही पुलिस पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, केन्द्र ने जारी की अधिसूचना
मप्र के दरवाजे सभी के लिये खुले हैं, हर क्षेत्र में निवेशकों का स्वागत है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मेरठ रोड एनएच 34 हुआ वन वे, केवल कावड़ियां ही चल सकेंगे
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में पहले दिन 21 पदों के लिए 41 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर काे लेकर जताया विराेध