शिमला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बढ़ियारा पुल के पास इग्निस कार (HP 52E 4006) पब्बर नदी में गिर गई थी। इसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस के अनुसार हादसे में संजीव कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल, गांव घरशाल डाकघर देवीदार नदी में बहने से लापता हो गया था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और शनिवार शाम उसका शव पब्बर नदी में बहने के बाद रोहड़ू थाना क्षेत्र में मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे परिवार को सौंप दिया है।
कार में दूसरा व्यक्ति हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव डीसवाणी डाकघर कालोटी, चिड़गांव घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे तुरंत रोहड़ू अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा देर रात हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पब्बर नदी में जा गिरी।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आज का मीन राशिफल, 29 जुलाई 2025 : आज भाग्य का मिलेगा साथ, दिन रहेगा लाभदायक
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
उत्तराखंड का मौसम 29 जुलाई 2025: देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, चीन सीमा पर सड़क मलबे से बंद