रांची, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के एक अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), रांची ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपक गिरि के रूप में हुई है. वह रांची जिले के डकरा सीसीएल परियोजना में एचआर के पद पर पदस्थापित है.
उल्लेखनीय है कि कि चतरा जिले के रहने वाले रोशन कुमार से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीसीएल के डकरा प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर दीपक गिरि उनसे अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत के सत्यापन के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाने का फैसला किया. तय योजना के अनुसार, आरोपित दीपक गिरि को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वर्तमान में, जांच जारी है, जिसमें आरोपित के कार्यालय और आवास पर तलाशी शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

'2.75 के बदले 4.16 रुपये प्रति यूनिट और 62 हजार करोड़', बिहार में बिजली घोटाला! पढ़िए आरके सिंह का दावा

थाइराइड काˈ इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत﹒

अमेरिका में सरकार के शटडाउन से हजारों फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

नाभि खिसकनेˈ पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी




