Top News
Next Story
Newszop

बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला, भाजपा ही जीतेगी केदारनाथ सीट: मनवीर सिंह

Send Push

देहरादून, 13 नवंबर . उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर हर किसी की नजर है. इस सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में दोनों पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर हरीश रावत के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि खाता ना बही, जो हरीश रावत कहे वही सही, कहने वाले हरीश रावत यह भूल चुके हैं कि आज कांग्रेस के पास न तो संगठन है न कोई नेता है और न ही उनके पास आज कोई कार्यकर्ता है. ऐसे में वह भाजपा को दो गुटों में बंटने वाली पार्टी बता रहे हैं, जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिससे जुड़े कार्यकर्ता पार्टी को अपने परिवार की तरह समझते हैं. वह पार्टी कभी दो धड़ों में नहीं बंट सकती. हां यह जरूर है कि कांग्रेस में अब कई धड़ हो चुके हैं और हरीश रावत को लग चुका है कि वह केदारनाथ विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं, इसलिए अब इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इन बयानबाजी से अब कुछ होने वाला नहीं है. भाजपा केदारनाथ में भारी बहुमत के साथ विजयी होगी.

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घाेषित हाेंगे.अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के अनुसार केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं. इसमें 44,765 पुरुष और 45775 महिला मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव के लिए पूरे इलाके में 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

/ कमलेश्वर शरण

Loving Newspoint? Download the app now