जयपुर, 11 मई . चांदपोल गेट स्थित जनाना अस्पताल में आयोजित एक भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, जयपुर द्वारा माताओं को निःशुल्क ‘वात्सल्य कवच’ वितरित किए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य थे. मातृत्व की सुंदरता थीम पर आयोजित इस आयोजन में विधायक ने माताओं को अपने कर-कमलों से वात्सल्य कवच प्रदान किए.
इस अवसर पर डॉ. शिव सिंह बराला (उप अधीक्षक, जनाना अस्पताल), डॉ. रवि शेखावत (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम), डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल (कार्यवाहक सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय), आईए विष्णु मेहता तथा ऐ ज़ेड इनोवेश के प्रतिनिधि अयाज शेख सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
विधायक आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मातृत्व को सदा से विशेष स्थान प्राप्त है. उन्होंने राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘वात्सल्य कवच’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे माताओं के लिए गरिमा व आत्मसम्मान बढ़ाने वाला कदम बताया.
‘वात्सल्य कवच’ एक ऐसा विशेष आवरण है, जिसे पहनकर माताएं सार्वजनिक स्थलों पर भी अपने शिशुओं को सहजता से स्तनपान करा सकती हैं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, स्तनपान को सार्वजनिक रूप से सहज बनाना और माताओं को इसके प्रति जागरूक करना है.
—————
You may also like
शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 10.59 लाख करोड़ का फायदा, 176 शेयरों पर लगा अपर सर्किट
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेपी नड्डा ने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को किया सलाम
ISRO Using Satellites For Security Of India: भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में इतने उपग्रहों का इसरो ने बिछा रखा है जाल, 24 घंटे होती है पैनी निगरानी
अमेरिका में दवाएं होंगी सस्ती, ट्रंप का नागरिकों से वादा
बलरामपुर पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार