धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को आयोजित मुख्य समारोह में धमतरी जिले की महिला डीएसपी रागिनी मिश्रा अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों को सुलझाने और राहत देने में हासिल उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होंगी।
पुलिस विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में रागिनी मिश्रा डीएसपी ने अजाक के पद पर पदस्थ रहते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग का लगभग 40 से ऊपर प्रकरणों का समय पर विवेचना कर निराकरण किया। करीब 15 ऐसे प्रकरण थे, जिसमें सात से 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार कर पीड़ित को राहत राशि दिलाने में रागिनी मिश्रा ने अहम योगदान दिया है। इसी तरह 15 से 20 प्रकरणों में पात्र के लिए दैनिक मजदूरी,आहार व्यय, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता के साथ अन्य राहत दिलाने में उन्होंने सार्थक भूमिका निभाई है। इसी तरह अनुसूचित जनजातियों के लिए शासन के माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार प्रचार करते हुए रागिनी मिश्रा ने इस समुदाय के लोगों को जागरूक किया और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। एक अन्य जानकारी के अनुसार रागिनी मिश्रा नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से न केवल अवगत कराया बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए सामाजिक दायित्व को भी पूरा किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैˈ इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिनˈ में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
आज का सिंह राशिफल, 12 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आएंगी चुनौतियां, करीबी लोगों से लेनी पड़ सकती है मदद
एक ऐसी डिग्री, जिसके बाद Meta से Google तक खुद देगी नौकरी, पैकेज जान चकरा सकता है दिमाग!
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चायˈ तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर