खोवाई (त्रिपुरा), 2 मई . त्रिपुरा के खोवाई जिले के बटापुरा गांव निवासी प्रगतिशील किसान हिरालाल दास को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के प्रबंधन बोर्ड में सदस्य के रूप में नामित किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई है, जो उनके नवाचारपूर्ण कृषि कार्यों की उच्च स्तरीय मान्यता मानी जा रही है.
दास नवीन फार्मर्स क्लब के सचिव हैं, जिसकी स्थापना केवीके खवाई और नाबार्ड द्वारा की गई थी. उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से खेती, बीज उत्पादन, पशुपालन, मुर्गी पालन और वर्मी कम्पोस्ट जैसी तकनीकों को अपनाकर अपने क्षेत्र में मिसाल कायम की है. मात्र 3.5 एकड़ भूमि पर खेती करते हुए उन्होंने सॉयल हेल्थ कार्ड, ट्रू पोटैटो सीड्स और एकीकृत कीट व पोषण प्रबंधन जैसी पद्धतियों का सफल प्रयोग कर अपनी वार्षिक आय को 4.8 लाख रुपये तक पहुंचा दिया.
उनके नेतृत्व में फार्मर्स क्लब ने एक स्थायी कार्यालय और कस्टम हायरिंग सेंटर भी स्थापित किया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को रियायती दरों पर आधुनिक कृषि यंत्र सुलभ हो रहे हैं. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधन बोर्ड में उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि वे किसानों की भलाई के लिए नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आय दोगुनी अभियान को और गति देंगे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
क्या चलती ट्रेन से गिरा सामान वापस मिल सकता है?
बप्पा रावल: एक अद्वितीय हिन्दू शासक की कहानी
एनआरआई के लिए क्या है भारत में कृषि भूमि खरीदने के नियम? विस्तार से जानें सब कुछ
मजेदार जोक्स: दामाद, सास से कहता है.. सासु माँ आप की लड़की में.. दिमाग नाम की चीज ही नहीं है 〥
ट्रांसफॉर्मर में लग गई आग तो पानी से ही बुझाने लगे लोग, वीडियो देख यूजर्स बोले- इससे अच्छा तांत्रिक बुला लेते 〥