बहराइच, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बहराइच जिले में फखरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार काे कोहरे के कारण गिट्टी लदे ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति, उनका बेटा और महिला के भाई की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है.
अपर Superintendent of Police नगर रमानंद कुशवाहा ने घटना के संबंध में बताया कि बाराबंकी से गिट्टी लदा ट्रेलर आ रहा था. कटक चौराहा के पास ट्रेलर अचानक पलट गया. इसकी चपेट में बाइक सवार चार लोग आ गए. हादसे में सभी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एएसपी नगर ने बताया कि मृतकों की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही गांव के करण (32), पत्नी शीनू (28), बेटा विष्णु (ढाई साल) और नानपारा थाना क्षेत्र निवासी साले चंद्र किशोर (35) के रूप में हुई हैं. ये लोग बाइक से बाराबंकी किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा था. आगे एक बस आ रही थी, उसने देखकर पहले बाए काटा फिर दाए, इस दौरान गड्ढे में टायर आने की वजह से ट्रेलर पलट गया. इसकी चपेट में आकर बाइक सवाराें की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकाें के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के बाद तान्या और अमाल के बीच बढ़ी तकरार




