नैनीताल, 7 अप्रैल . नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में 1.72 लाख रुपये की ईनामी एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी है. पहले मुकाबले में हंटर्स इलेवन ने नोनेम को 15 रनों से हराया.
प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ एसडीएम प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के संयोजक-विधायक पुत्र मोहित आर्य व प्राची आर्य के साथ संयुक्त रूप से किया. सोमवार को प्रतियोगिता के तहत दो मुकाबले खेले गये और दोनों मुकाबले रोमांचक रहे.
पहले मुकाबले में हंटर्स इलेवन ने नोनेम को 15 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स ने 135 रन बनाये. जवाब में नोनेम की टीम 119 रन पर सिमट गई. हंटर्स की ओर से धीरज ने तीन विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की.
वहीं दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन पाली ने अयार जंगल रिसॉर्ट को 32 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन ने 170 रन बनाये. यश ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हुए एक विकेट भी लिया. जवाब में अयार की टीम 138 रन ही बना सकी.
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार, हरीश राणा, सुमित कुमार, अनिल कुमार, विपिन, प्रदीप उप्रेती सहित अनेक लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
कौन बनेगा मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर? 30 अप्रैल तक है विवेक फनसलकर का कार्यकाल, रेस में 'लेडी सुपरकॉप' का नाम
प्रशासन की नाक के नीचे तय हो गई लाखो की सरकारी जमीन की डील, मामले में 1 अरेस्ट 4 अब भी फरार
श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट ने सालासर धाम राजस्थान में अंजनी माता मंदिर के निकट लगाया 22वां भंडारा
पिता की चाय में नशे की गोली, फिर प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से काटा... पुलिस आई तो कलयुगी बेटी ने लगाया दिमाग
अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए — महानिदेशक