जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े और पिछले तीन साल से दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहे बीस हजार के इनामी बदमाश अजय सिंह निवासी खंडेला जिला सीकर को जयपुर से डिटेन कर लिया है. अजय शेखावत NDPS ACT के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा था.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम ने बीस हजार के इनामी अपराधी अजय सिंह शेखावत को डिटेन किया. अजय शेखावत को विद्याधर नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है और दिल्ली पुलिस को सूचित कर उनके आने पर आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया.
एडीजी एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अजय सिंह शेखावत और उसके साथी मिलकर एक अनोखे तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. आरोपी पलसाना जिला सीकर में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे. फिर इन्हें कुरियर के माध्यम से दिल्ली भेजते थे. जहां से इन्हें यूएसए और अन्य विदेशी देशों को सप्लाई किया जाता था. यह तस्कर 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा था.
अजय शेखावत की गिरफ्तारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली ज़ोनल यूनिट की 13 जुलाई 2022 को की गई एक बड़ी कार्रवाई से जुड़ी है. एनसीबी ने उस समय कुरियर कम्पनी में एक संदिग्ध पार्सल की तलाशी ली थी. तलाशी में पार्सल के भीतर एक खोखला ग्रेनाइट मार्बल लैंप मिला. लैंप के अंदर रंगीन धागों में लिपटी हुई दवा की स्ट्रिप्स थीं. ये प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट्स थीं. गिनती करने पर कुल 13 हजार 770 टैबलेट्स बरामद हुईं, जिनका कुल वज़न अनुमानित 1.515 किलोग्राम था. यह खेप सीकर के राहुल कुमावत द्वारा यूएसए के दीपक पटेल को भेजी जा रही थी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!

नमक दुश्मन नहीं, कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कम सोडियम का खतरा




