अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले की घुरना थाना पुलिस ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 45 लीटर नेपाली शराब को जप्त किया। तस्कर दो साइकिल से नेपाली शराब को नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए थे।जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी,शराब और दोनों साइकिल को फेंककर भागकर नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गए।
मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए तस्करों का पता लगाने में जुट गई है।शराब बरामदगी की पुष्टि घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी की है।थानाध्यक्ष ने नेपाल के अलग ब्रैंडन के 45 लीटर शराब के साथ दो साइकिल बरामदगी की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी
आधी रात बजे शंख, श्री कृष्ण जन्म पर सांवलियाजी मंदिर में हुई आरती
प्रताप गौरव केन्द्र में सनराइज टीम ने फोड़ी 51 हजार की मटकी
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचाˈ चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक