भागलपुर, 15 अप्रैल . भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक डीडीडब्लूएस (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) करणजीत सिंह मंगलवार को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड का दौरा कर अजगैवीनाथ धाम समेत विभिन्न पंचायतों में बने डब्लू पीयू संग्रह केन्द्रों का निरीक्षण किया. दिल्ली से पहुंचे करणजीत सिंह के साथ विभाग के पटना स्थित सलाहकार रुसी सिंह और आनंद कुमार, जिला समन्वयक निशांत रंजन एवं डीआरडीए भागलपुर के निर्देशक दुर्गा शंकर भी मौजूद थे. प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण, नवादा पंचायत की मुखिया बंदना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल और स्वच्छता टीम ने उनका भव्य स्वागत किया.
निरीक्षण के दौरान टीम ने अब्जूगंज, नमामि गंगे घाट, भीरर्खुद और नवादा पंचायत के डब्लू पीयू संग्रह केन्द्र का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत अजगैवीनाथ मंदिर प्रांगण में मुखिया बंदना कुमारी एवं प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने स्वच्छता निदेशक करणजीत सिंह को मेमोंटो और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. करणजीत सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं की जमीनी हकीकत का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों और स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत स्वच्छता अभियान में कोई कोताही न बरती जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, नवादा पंचायत की मुखिया बंदना देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार, स्वच्छता प्रवेशक समेत विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
आज का मेष राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : परिवार में एकता का माहौल रहेगा और शाम को बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने की कोशिश?
भगवान राम का वनवास: चित्रकूट धाम का महत्व
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया सस्ता ट्रैक्टर