नई दिल्ली, 24 मई . भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने शनिवार को जापान के युशी तनाका को सीधे गेमों में हराकर यह सफलता हासिल की.
2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता 32 वर्षीय श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुराने अंदाज़ की झलक दिखाई. तेज़ नेट प्ले और आक्रामक शॉट्स के दम पर उन्होंने विश्व नंबर 23 तनाका को 21-18, 24-22 से हराया.
यह श्रीकांत की छह साल में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर पहली फाइनल एंट्री है. इससे पहले वह 2019 इंडिया ओपन में उपविजेता रहे थे. श्रीकांत ने आखिरी बार 2017 में चार खिताब अपने नाम किए थे. एक समय के विश्व नंबर 1 रह चुके श्रीकांत की मौजूदा रैंकिंग 65वीं है. बीते कुछ सालों में वह फॉर्म और फिटनेस के कारण संघर्ष करते रहे हैं, लेकिन इस प्रदर्शन से उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं.
————
दुबे
You may also like
भारत में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट आए सामने, जानें कितना है खतरा...
इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के शेर एम एस धोनी (प्रीव्यू)
मिठाई नामकरण में परिवर्तन: पाक के स्थान पर अब 'श्री' सुशोभित
दिल्ली में होने के बावजूद नीतीश कुमार की नीति आयोग की बैठक से दूरी क्यों? NDA में सब ठीक ठाक है!
फोन का वॉल्यूम कम करने को लेकर कपल में विवाद, गुस्से में पति ने फेंक दिया एसिड, महिला की हालत नाजुक