जींद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव भंभेवा मे घर मे बिजली चोरी पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करते हुए हाथापाई की। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बिजली निगम के जेई की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
बुधवार को बिजली निगम के जेई सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम की टीम गांव भंभेवा में बिजली चोरी रोकने के लिए गई हुई थी। टीम ने बोधा तथा अनिल के घर में बिजली चोरी पकड़ी। उसी दौरान कुछ लोग और वहां पर आ गए। जिस पर दोनों आरोपित बिजली निगम कर्मियों से उलझ गए और गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिसके चलते बिजली निगम की टीम अपना काम नही कर पाई और अभियान को रोकना पड़ा। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जेई सुरेश की शिकायत पर बोधा तथा अनिल को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
विश्व जनसंख्या दिवस: उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थान व कार्मिक पुरस्कृत-सम्मानित
झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की
विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्हें याद कर रहा हूं'
सोशल मीडिया: मनोरंजन से आंदोलन तक का सफर
SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल