-सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ धरातल पर किया जाएगा पूरा
-कैबिनेट मंत्री ने कहा, विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आमजन भी करें मॉनिटरिंग
गुरुग्राम, 19 अप्रैल . हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नागरिकों को इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, जनता द्वारा जो भी विकास कार्य बताए जाएंगे. उनमें सरकारी नियमों को पूरा करने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ धरातल पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास ट्रिपल इंजन की सरकार की प्राथमिकता है.
राव नरबीर सिंह शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम के गांव मोहम्मदपुर में विकास कार्यों की आधारशिला रखने उपरान्त उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा व संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव भी मौजूद रही.
कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा चुनाव में जनमानस द्वारा उन्हें विजयी बनाने पर आमजन का आभार जताते हुए कहा कि जिस भरोसे व उम्मीद के साथ आपने राव नरबीर सिंह को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर चंडीगढ़ भेजा है. वे उस विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं से रूबरू करवाते हुए कहा कि यह सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है, जोकि राज्य के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को सुंदर, स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है, लेकिन इन प्रयासों में आम जनमानस का सहयोग भी अपेक्षित है.
राव ने कहा कि जिला के विकास के लिए सभी विभागों में जोर शोर से कार्य चल रहा है. आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगा. जनता की आशा आकांक्षा को पूरा करना है. समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गाँव मोहम्मदपुर में एचएसआईआईडीसी द्वारा सामुदायिक केंद्र का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा. इसके लिए गांव में जगह चिन्हित कर ली गयी है. पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को गुरुग्राम को पॉलीथीन मुक्त करने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे.
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम